आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के बतौली स्वामी आत्मानंद स्कूल में महान् गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस का आयोजन किया गया। । इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र पर धूपबत्ती एवं पुष्पांजलि से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रार्थना सभा में गणित से संबंधित रोचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया, नाटक के माध्यम से गणित का महत्व एवं गणितीय संक्रियाओं का उपयोग जीवन में गणित की उपयोगिता से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी छात्रों एवं शिक्षकों ने दिया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता के द्वारा जीवन में गणित के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं रामानुजन के जीवन से संबंधित घटनाएं एवं उनके द्वारा रचित प्रमेय पर प्रकाश डाला गया जो कि आज भी प्रासंगिक है। विद्यालय के शिक्षक विनय गुप्ता, , विनोद तिर्की, ने भी श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर विभिन्न छात्रों के द्वारा गणित से संबंधित विषय वस्तु पर प्रदर्शनी लगाई गई। क्षेत्रमिति त्रिकोणमिति बीजगणित से संबंधित विषय वस्तु को आसान प्रक्रिया द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता , प्रशांत दुबे , राकेश उपाध्याय , विनय गुप्ता , विनोद तिर्की ,आशीष पैंकरा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!