कुसमी/ कुंदन गुप्ता: विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला प्रोग्राम अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया। मरीजो का जाँच कर निःशुल्क दवाईयाँ वितरण किया गया। कैंप में नेत्र से संबंधित रोगियों का जाँच एवं टीबी संभावित मरीजो का बलगम सैम्प्लिंग की गई।
मेडिकल कैंप में एनसीडी कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का रक्तचाप व शुगर के संबंधित मरीज़ों का जाँच किया गया। स्वास्थ्य अमला द्वारा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आँगनबाड़ी व स्कूली बच्चों का भी स्वास्थ्य जाँच किया गया। मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों को आँगनबाड़ी व स्कूल बच्चों को स्वास्थ्य जीवनशैली और साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। शिविर में चुनचुना-पुंदाग में टीकाकरण भी प्रारंभ किया गया है। मेडिकल कैंप में 129 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जाँच में 21 मरीजो का क्षय रोग, नेत्र रोग से संबंधित 41 मरीजों का जाँच, एनसीडी के तहत 67 मरीज़ों का जाँच व सैम्प्लिंग किया गया। शिविर में 1 से 21 दिसम्बर तक चलने वाले सघन टीबी-कष्ठ अभियान के बारे में मितानिनो को जानकारी दिया गया। कैंप में पीएचसी सबाग प्रभारी ग्रामीण चिकित्सक अनिल पाठक, नेत्र सहायक संजीव भगत, ब्लाक टीबी सुपरवाईजर गौरव कुजुर, आरबीएसके टीम से डॉ. अमित कुजूर, दयाशंकर चक्रधारी, विजेंद्र भगत, अवधेश यादव, टीबी मितान आनंद कुजूर उपस्थित रहे।