कोरिया: पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के ने जिले में चलाये जा रहे सायबर अपराध एवं सायबर जागरूकता अभियान के तहत 26 जून को समन्वय स्थापित करने हेतु पुलिस एवं बैंक मेनेजरों की एक मिटींग आयोजित कि गई।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल अति०पुलिस अधीक्षक रोहित झा, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी कविता ठाकुर एवं जिले के भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, एक्सीस बैंक, आईसीआईसीआई, बैंक आफ बडौदा बैंक, इंडियन ओवसीज बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक के मेनेजर उपस्थित रहे। इस मिटींग में बैंक मैनेजरों को फर्जी एकाउंट खोले जाने, संदिग्ध ट्रांजेक्शन एवं बैंक में किसी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में पुलिस को तत्काल जानकारी देने को निर्देशित किया। गया तथा सायबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस के द्वारा जाही गई केवाईसी एवं अन्य जानकारी को तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर फ्राड होने पर तत्काल एकाउंट होल्ड करने तथा न्यायालय द्वारा आदेशित होने पर एकाउंट को अनहोल्ड करने, बैंक एवं एटीएम के सुरक्षा के संबंध में बताते हुए बैंक एवं एटीएम में सीसीटीव्ही कैमरा, अलार्म, बैंक गार्ड लगाने निर्देशित किया गया।