आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम: सरगुजा कलेक्टर के निर्देशानुसार कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का जाति निवास प्रमाण पत्र बनाया जाना है ,इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी रवि राही एवं तहसीलदार नीतू भगत, एबीईओ इंदु तिर्की, बीआरसी महेश ठाकुर की उपस्थिति में मंगल भवन बतौली में बैठक आयोजित कर प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया।
मंगल भवन बतौली में आयोजित बैठक में विकासखंड बतौली के समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवम् हल्का पटवारी बैठक में उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर रवि राही के द्वारा प्रधान पाठकों एवं हल्का पटवारियों को निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में आवेदन पत्र अपलोडिंग के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि अभी शिविर अन्य विभाग में चल रहा है ,सभी प्रधान पाठक इस शिविर में हल्का पटवारियों से मिलकर शतप्रतिशत आवेदन पत्र पूर्ण कर तहसील कार्यालय बतौली में जमा करें ,ताकि निश्चित समय सीमा के अंदर शत -प्रतिशत जाति निवास बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाए ताकि समय रहते सभी स्कूलों के छात्र -छात्राओं को जाति -निवास प्रमाण पत्र दिया जा सके।इस बैठक में प्रधान पाठक ,हल्का पटवारी एवं संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।