बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में भारत में यात्रा और बलरामपुर जिले में राहुल गांधी के आगमन को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जिला स्तर के पदाधिकारीयों से यात्रा के संबंध में सुझाव लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री दितेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा लोकसभा चुनाव के पूर्व हो रही है अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है इस यात्रा के माध्यम से आम जनों से सीधे जुड़कर अब्दुल अपनी बात रखेंगे।


जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा की यात्रा 13 फरवरी को दोपहर बाद लगभग 4 बजे जिले के ककना ग्राम में प्रवेश करेगी जहां से झींगो तक संपूर्ण राष्ट्रीय मार्ग पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम लोगों से मुलाकात करेंगे उन्हें संबोधित करेंगे तथा ग्राम झींगों में रात्रि विश्राम करेंगे अगले दिन यात्रा सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय बलरामपुर होते हुए झारखंड की ओर रवाना होगी जिला मुख्यालय बलरामपुर में भी राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद कर जुड़ेंगे, बैठक के माध्यम से सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की गई हैं ताकि यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी की बात सीधे आम लोगों तक पहुंच सके। बैठक में पूर्व विधायक व मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम, महेश्वर पैकरा, अजय सोनी, सुनील सिंह, लक्ष्मी सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!