बलरामपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 के संबंध में सभी प्रशासनिक विभाग व अधिवक्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री खाखा ने व्हीकल एक्ट के प्रकरण, राजीनामा प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कराने की बात करते हुए, नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने एवं नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुचारू ढंग से कराने के चर्चा की गई, जिसमें आम नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ हो सके।
इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा, एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, अधिवक्ता हरिप्रसाद यादव, कंचनलता कुशवाहा, जे.बी.पटेल, अच्छेलाल कुशवाहा, आर.पी कनौजिया, पीएलव्ही नेहा कुशवाहा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, जन संचार विभाग सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।