अंबिकापुर: जिला शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों की बैठक गुरुवार को दोपहर 02ः00 बजे से शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को उपचारात्मक शिक्षण सभी विकास खण्डों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिए पीएलसी ग्रुप के गठन का निर्देश दिया एवं विद्यालयों में दर्ज शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के शैक्षणिक दक्षता के विकास के लिए अतिरिक्त कक्षायें प्रारंभ करने की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। स्कूलों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीतापुर विकासखण्ड के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पंजीयन की प्रशंसा की एवं शेष विकासखण्डों को आबंटित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया जाकर छात्रों, शिक्षकों एवं पालकों को आगामी 30 दिसम्बर के पूर्व दिये गये लिंक पर सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। जिले के विद्यालयों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के प्रगति की समीक्षा जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी के द्वारा की गई। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों को शत प्रतिशत पंजीयन समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तैयार पर विस्तृत चर्चा करते हुए बोर्ड द्वारा दिये गये ब्लूप्रिंट एवं प्रश्न बैंक के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार किया जाकर कलेक्टर महोदय द्वारा आबंटित लक्ष्य मिशन 90 प्लस के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इन्स्पायर अवार्ड हेतु राज्य के लिए चयनित 10 विद्यार्थियों को अपने मॉडल को और विकसित करते हुए तैयार करने के निर्देश संबंधित संस्था प्रमुखों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये गये।

जिले में एससीईआरटी के सहयोग से चल रहे क्रियात्मक अनुसंधान कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए चयनित विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को अनुसंधान कार्य हेतु चयनित करने की प्रेरणा दी। इस बैठक में प्राचार्यों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान जिला शिक्षा अधिकारी से किया। बैठक का संचालन सहायक कार्यक्रम समन्वयक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा किया गया इसमें जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा समग्र शिक्षा से रविशंकर तिवारी डीएमसी एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक एवं प्रारंभिक बी०एल० अग्रवाल एवं करुणेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!