सूरजपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के लिये आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता संख्या 1500 से अधिक होने व मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दूरी 02 कि.मी. से अधिक दूरी होने पर, वर्तमान मतदान केन्द्र भवन जर्जर होने तथा प्रस्तावित मतदान केन्द्र वर्तमान मतदान केन्द्र से अधिक सुविधाजनक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्रों, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के द्वारा मतदान केन्द्रों के उक्त प्रस्ताव के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं सभी ईआरओएस की उपस्थिति में युक्तियुक्तकरण के तहत प्राप्त प्रस्तावों के प्रारंभिक प्रकाशन (वाचन) किये जाने के उपरांत सभी राजनीतिक दलों से युक्तियुक्तकरण के संबंध में सुझाव व प्रस्ताव संबंधित विधानसभा के ईआरओएस के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव पर जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर के मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रस्तावों से संतुष्ट होकर नये मतदान केन्द्र बनाने, भवन, स्थल परिवर्तन, अनुभाग का नाम परिवर्तन किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई।
इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य थलेश्वर साहू, पुनीत गुप्ता, शराकेश कुमार जायसवाल, वीरेन्द्र कुशवाहा, विमल सिंह व नरेन्द्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।