बलरामपुर: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में संचालित है, जिसकी अंतिम तिथि 01 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी है तथा इस संबंध में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों से राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया।

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से जिले में विशेष रुप से पिछड़ी जनजातीय वर्ग के ऐसे महिला पुरूष जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर उनका नाम मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत् जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया, इसके साथ ही ऐसे मतदाता जो अन्यत्र निवासरत हो, जिनकी मृत्यु हो चुकी हो ऐसे मतदाताओं को चिन्हांकित करते हुए मतदाता सूची से नाम विलोपित करने तथा जिले के सभी मतदाताओं का मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से शत-प्रतिशत् लिंक कराये जाने हेतु कहा गया।

इस बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, निर्वाचन पर्यवेक्षक संजय कुमार मरई, तथा राजनीतिक दलों से रिपुजीत सिंह, विनोद तिवारी, ओम प्रकश सोनी, दिलीप सोनी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!