बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं के पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्रों में किए गए संशोधनों, ईपिक कार्ड में मतदाताओं का आधार संख्या व मोबाईल नम्बर अद्यतन किए जाने तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को अवगत कराने हेतु अपर कलेक्टर, बलरामपुर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एन.पाण्डेय ने बताया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में पेपरलेस की तरफ आगे बढ़ने की दिशा में काम किया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र को नए सुरक्षा मानकों के साथ जारी करने तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है, नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए 04 अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, इनमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर शामिल हैं। उन्होनें बताया कि मतदाताओं से आधार संख्या का संकलन स्वेच्छिक है। स्वयं मतदाता वोटर हेल्प लाईन एवं नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से फार्म 6ख में डाटा अपलोड कर भी ईपिक कार्ड को आधार से जोड़ सकते है, इसके अतिरिक्त बूथ लेबल अधिकारी के माध्यम से भी सभी के घर-घर जाकर ऑफलाईन ईपिक आधार लिंक करने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथि 01.01.2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए जारी तिथिवार कार्यक्रम एवं समय-समय पर जारी निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बै

इस ठक में श्याम सिंह पैंकरा, अपर कलेक्टर बलरामपुर, नन्दकुमार देवांगन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा आशीष कुमार द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों व प्रेस मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!