अम्बिकापुर: ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने अपना 31 दिसंबर आंगनबाड़ी बच्चों के साथ व्यतीत किया जिसमें ऑफिसर क्लब की सदस्य डॉ रचना ने आंगनबाड़ी बच्चों से बात की उन्हें गर्म कपड़े, इनर, टोपी, मोजे बांटे। साल के अंतिम दिन तोहफा पाकर नन्हे बच्चों के चेहरे खिल गए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे सुपोषण अभियान का भी जायजा लिया। वहां पर बच्चों से बातें भी की और उनसे पूछा कि ब्रश कितनी बार करते हैं बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं कि नहीं और भी तमाम तरह की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों से जानी गई बच्चों ने भी ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों को तमाम तरह के गाने और डांस करके दिखाया और उनकी मौजूदगी पर अपनी खुशी जाहिर की आज ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र शिकारी रोड , बौरीपारा महुआपारा, मुक्तिपारा और खालपारा में जाकर कुल 578 बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े चॉकलेट, इनर, टोपी और मोजा का वितरण किया। ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों ने बच्चों को रोज दिन में दो बार ब्रश करने तथा खाने के पहले हमेशा हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने और अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया इस मौके पर ऑफिसर्स क्लब के सदस्य एकता शालिनी अदिति कविता मौजूद रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!