बाकल रेत उत्खनन मामले में त्वरित कार्यवाही करें प्रशासन: शिवसेना
राजनांदगांव: ग्राम बाकल रेत उत्खनन मामले में लंबित पर्यावरण विभाग की जांच और मामले में दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना जिला इकाई ने सोमवार को सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रमुख कमल सोनी, जिलाउपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव केके श्रीवास्तव, और विधानसभा अध्यक्ष आकाश सोनी ने संयुक्त रुप से कहा कि बांकल रेत उत्खनन मामले में प्रशासन की ओर से की गई जांच में लीज एरिया से अधिक जगह से रेत निकासी की पुष्टि हो चुकी है, आला अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भी सौंपी जा चुकी है, इसके बावजूद मामले में कार्रवाई को लेकर अफसर ढिलाई बरत रहे है। इसके अलावा मामले में पर्यावरण विभाग की जांच भी लंबित है। अफसर पत्राचार की बात कहकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका शिवसेना विरोध करती है। इसलिए शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द से जल्द दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।