आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली के ग्राम कुनकुरीकला में शासकीय भूमि में बन रहे मकान और सामग्री को हटाने सैकड़ों महिलाओं की अगुवाई में तहसीलदार बतौली को ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप तत्काल कारवाई की मांग की गई है।



तहसीलदार ईश्वरचंद्र यादव को ज्ञापन सौंप ग्राम पंचायत कुनकुरी कला की ग्रामीण जन वीरेंद्र सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजकुमारी पाल, मंदाकिनी बाई, आशा सिंह, तेजू राम, दिनेश कुमार, राकेश, द्वारिका सिंह , देव प्रकाश, मीरा सिंह ,अजीनता ,निर्मला ,गंगोत्री, शकुंतला, बालश्री, सुमित्रा सहित सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कुनकुरीकला के शासकीय भूमि खसरा नंबर 1272 में दुर्गा मिश्रा पति स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा द्वारा 1 वर्ष पूर्व से निर्माण सामग्री गिरा कर मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिससे पूर्व में ग्रामीणों द्वारा जिला अध्यक्ष एवं एसडीएम सीतापुर को आवेदन देकर निर्माण कार्य का स्थगन करवाया गया था इसके बावजूद वर्तमान में दुर्गा मिश्रा द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया थानिर्माण कार्य कि सूचना ग्रामीणों को मिलने पर सभी ने एक सुर में निर्माण सामग्री को हटाने और बन रहे मकान को निरस्त करने हेतु तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि उक्त खसरा नंबर 1272 को 1962 _1963 ग्राम वासियों द्वारा शासकीय प्रयोजन हेतु दान किया गया था इसलिए यह वर्तमान में शासकीय भूमि हैं
1 वर्ष पूर्व से हो रहे मकान निर्माण हेतु ग्राम पंचायत कुनकुरी कला द्वारा में प्रस्ताव दुर्गा मिश्रा को दिया गया है निरस्त करने की मांग तहसीलदार तय की गई है ताकि भविष्य में सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए उक्त भूमि को व्यक्ति विशेष को ना देते हुए सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!