बलरामपुर: अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन 12% लंबित DA नियत तिथि से और 7 वें वेतनमान के अनुसार HRA की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला बलरामपुर के अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक अपने मांगों के समर्थन में शामिल हुए ।
मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा जिला बलरामपुर के जिला संयोजक पवन सिंह एवं उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर अपने मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर के माध्यम से कलेक्टर बलरामपुर को सौंपा गया। जिला संयोजक पवन सिंह ने सरकार के कर्मचारियों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये की आलोचना की और निश्चित कालीन आंदोलन में शामिल होने वाले सभी संगठनों को अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने हेतु अपील किया गया। मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा बलरामपुर ने मांग किया कि छत्तीसगढ़ शासन कर्मचारी हित में तत्काल निर्णय ले। आज के आंदोलन में संतोष गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश्वर कुशवाहा, संजय गुप्ता, श्याम गुप्ता, प्रभाकर मुखर्जी, अवधमनी एक्का, सुफला टोप्पो, विनोद कुर्रे और अमित सोनी,के साथ माधो प्रसाद यादव, धनेश्वर राम, जितेंद्र तिवारी,चंद्रशेखर गुप्ता,अमित चौरसिया,पवन पाटले,खगेश्वर कश्यप, अनिल गुप्ता,दिलीप गुप्ता,अकबर अंसारी,रविंद्र गुप्ता, मोहरलाल कुजूर, मनोज गुप्ता,मदन राम, रामाधार सिंह, प्रमोद चौबे, रुप कुमार सिंह, आशीष गुप्ता, मनोरंजन, जय सिंह, प्रमेश ठाकुर, रमन गुप्ता, राजेश पासवान, अमित चौबे, घनश्याम, ख्रिस्ती केरकेट्टा, दयामनी कुजूर, दीपम कच्छप, दीपमाला, अर्ध्यावानी तिग्गा, पूनम मिश्रा, मधु पाण्डेय, अमृत तिर्की, महेन्द्र नाथ साहू, सुनील गुप्ता,दिलीप गुप्ता,बालेश्वर खलखो,प्रभात कुमार,हेमंत कुमार वर्मा,रंजीत सिंह,चंदन सिंह,कलेश्वर पैकरा,अंजना टोप्पो,अलका,दिव्य कल्पना मिंज,मंजुला एक्का, संदीप पोर्ते, शिव बरन राम, केश्वर राम, रंजीत सिंह, फूलचंद राम, राजेश्वर राम, संजू कनौजिया, सुरेंद्र सिंह, अर्चना कौशिक, सविता एक्का, जवाहर राम, इंदु मिंज, देव किरण कुजुर, कान्ता तिर्की, ललिता मिंज, वेदवती पैकरा, सुचिता सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना दिया।