जगदलपुर: किसानों को जल संकट से खेती करने में हो रही समस्या के निजात के लिए युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप एवं ग्रामीणों ने सौंपा चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम को ज्ञापन सौंपा।

इंद्रावती नदी परियोजना अंतर्गत बनने जा रहा डेम ग्राम पंचायत करंजी ग्रामीणों के बिना सहमती से जिला सदस्य के द्वारा स्थांतरण कर देउरगावँ में बनाये जाने पर विरोध करते हुए पुनः करंजी ग्राम में डेम नाये जाने को लेकर चित्रकोट विधायक शराजमन बेंजाम को कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष हेमंत कश्यप एवं प्रभावित क्षेत्र युवा कमेटा, कुरेंगा, आवरभाटा, भडीस गाँव के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इस पर विधायक राजमन बेंजाम ने कार्य को रूकवाने की एवं ग्रामीणों से सुलह सहमति से कर निर्माण करने की हिदायत दी।

इस दौरान केदार कश्यप, राजूराम कश्यप, अरुण बघेल, विपुल कश्यप, महादेव मौर्य, डमरू सेठिया, जयराम, युद्ध कुमार, हरदेव मरकाम, लखन, अभिषेक, रामचंद उपस्थित रहे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!