जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोहंडीगुड़ा चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए मार्ग को एक घंटे तक किया जाम।बार का प्रस्ताव पर्यटन मंडल ने दिया है। उसके इस प्रस्ताव पर सवाल उठता है कि एक ओर जहां पर्यटन मंडल यहां स्वच्छता को लेकर सजगता बरतती आई है , वहीं बार खोलने से यहां का माहौल बिगड़ने के बारे में क्यों नहीं सोच रही । आये दिन दीगर प्रांतों से आने वाले पर्यटकों से नशे की हालत में होने वाले दुर्व्यवहार , महिलाओं से बदतमीजी न होने की गारंटी कौन देगा । कहीं ऐसा न हो कि पर्यटक आना ही बन्द न कर दें क्योंकि लोग इंजॉय करने आते हैं न कि झगड़ा फसाद में उलझने।पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप और भाजपा नेताओं का कहना है कि चित्रकोट को कांग्रेसी राज्य सरकार ने राम गमन वन पथ योजना में सम्मिलित किया,है ।चित्रकोट यहां के लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा विरोध कर रही है उसका कहना है कि अगर कांग्रेस सरकार प्रस्ताव वापस नहीं लेती तो यहां पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।भाजपा नेताओं ने तहसीलदार को बार न खोलने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।