बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन 2023-24 के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लोकेश कुमार ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष का विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानवाधिकार है, इसके बारे में विस्तार से बताते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के संबंध में चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए कहा गया कि मानसिक अस्वस्थता का उपचार संभव है तथा मानसिक अस्वस्थता को अन्य शारीरिक अस्वस्थता से पृथक करके नही देखा जाना चाहिए। प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज हरिओम गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के अंत में मानसिक स्वास्थ्य के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूकता के स्तर को बढ़ाने प्रेरित किया। जिला न्यायालय परिसर रामानुजगंज में भी अशोक कुमार साह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। श्री साहू द्वारा मानसिक रूप से अशक्त एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों के अधिकार एवं संबंधित विधिक प्रावधानों के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के पश्चात् स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश रामानुजगंज, प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज आशीष पाठक, अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय (पाक्सो एक्ट) रामानुजगंज, श्रीकान्त श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर स्थान रामानुजगंज लोकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज शाश्वत दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामानुजगंज डॉ. ज्योत्सना पाठक, डॉ. उपेन्द्र कुमार सोनी एवं न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं पी.एल.व्ही. उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!