सूरजपुर: मानसिक स्वास्थ्य इकाई (स्पर्श क्लिनिक) सूरजपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 39 मरीज मानसिक रूप से अस्वस्थ्य पाए गए। जिन्हें उपचार करके निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई एवं परामर्शन की सुविधा प्रदान की गई। जिला नोडल अधिकारी (एनएमएचपी) डॉ. राजेश पैकरा ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगियों की पहचान करके उन्हें सही समय में उपचार प्रदान करना हैं ऐसे मरीज जिला अस्पताल तक नहीं पहुच पाते है इसलिये सभी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनएमएचपी टीम के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 मार्च से 30 मार्च 2022 तक ब्लॉक स्तर में किया जाना है।
अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर, रामानुजनगर और प्रेमनगर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम 25 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में, 29 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर तथा 30 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में शिविर का आयोजन किया जाना है।