
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शिवपुर गांव से लापता एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला का शव रेवतपुर के जंगल में घर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच मृत्यु के कारणों की हर एंगल से जांच कर रही है। महिला के शव को पोस्ट मार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य महिला सुषमा देवी पिता मुन्नीलाल (50वर्ष) ग्राम शिवपुर से 7 मार्च को घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मृतिका पिछले 2-3 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। 15 मार्च को जंगल में शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवाया था।
16 मार्च को फॉरेंसिक के डायरेक्टर कुलदीप कुजूर के साथ उनकी टीम और राजपुर थाना प्रभारी कुमार चन्दन सिंह के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फॉरेंसिक की टीम मौत के कारणों की अलग अलग एंगल से जांच कर रही है।



















