बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शिवपुर गांव से मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला  के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला 7 मार्च 2025 की शाम करीब 5 बजे घर से निकलकर लंगड़ा डांड जंगल की ओर गई थी, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

महिला के बेटे अनुज रवि ने अपने बड़े पिता आगम राम रवि के साथ थाना पहुंचकर इस संबंध में जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की मानसिक स्थिति पिछले 2-3 वर्षों से ठीक नहीं चल रही थी, और बीच-बीच में उसका इलाज भी हो रहा था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गुम इंसान क्र. 13/2025 के तहत मामला कायम कर खोजबीन शुरू कर दी है।इसकी जानकारी समस्त थाना, चौकी और डीसीआरबी शाखा बलरामपुर को भेजी गई है।

लापता महिला का  नाम सुषमा देवी,रंग सांवला,ऊंचाई 5 फीट, बदन सामान्य  विशेष पहचान ठुड्डी पर तिल ,पोशाक, हरी छींटदार साड़ी,बोलने की क्षमता=अपना नाम, पता और घरवालों के नाम बता सकती हैं। अगर किसी को दिखे या कोई सुराग मिले तो थाने में या +916268856251 इस  नंबर में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!