अम्बिकापुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा भर्ती 2022-24 के लिए आयोजित लिखित, कौशल एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 के बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, अंबिकापुर में अपने दस्तावेजों के सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा।

दस्तावेज सत्यापन की तिथि व समय

एनएचएम संविदा भर्ती में चयनित अभ्यर्थी अपने दस्तावेज के सत्यापन हेतु 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 समय प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, अंबिकापुर, में शासकीय एवं क्षेत्रीय अवकाश को छोड़कर उपस्थित होंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. मार्को ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ एक सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होगी। दस्तावेजों में कोई असत्य जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार से गलत/असत्य दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे। बीना पूर्व सूचना निर्धारित तिथि उपरांत दस्तावेज सत्यापन हेतु आये अभ्यर्थी को नियुक्ति अयोग्य मानते हुए उनकी उम्मिदवारी स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। यदि किसी कारणवश अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी स्वतः निरस्त मान ली जाएगी और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।

संविदा भर्ती से जुड़ी सभी अद्यतन जानकारियां जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.gov.in  पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों नियमित रूप से वेबसाइट का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!