सूरजपुर: भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर के अंतर्गत जिला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक हेतु अस्थाई रूप से प्रति कालखंड के आधार पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु 04 अगस्त को पात्र अभ्यार्थियों से ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। अभ्यार्थियों से 07 से 17 जुलाई तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर विषयवार मेरिट सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in पर कर सकतें है।