सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार के तहत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्राम बिहारपुर का दौरा कर आम जनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री राजवाड़े इसके बाद ग्राम पंचायत महेशपुर और हीराडबरी पहुंचीं, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझा। इसी क्रम में वे ग्राम पंचायत द्वारिकानगर और छत्तरपुर भी पहुँचीं और वहाँ के निवासियों से जनसंवाद किया।

मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी किसी भी समस्या को—चाहे वह बिजली, पानी, स्वास्थ्य, राशन कार्ड या राजस्व से संबंधित हो—निर्भीक होकर शासन-प्रशासन के समक्ष रखें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह, उपाध्यक्ष मनमत बच्चाड़, जिला पंचायत सदस्य किरण केराम, जिला उपाध्यक्ष महेश्वर पैकरा,  ठाकुर पैकरा, जनपद सदस्य दशरथ सिंह, मोहन लाल चेरवा, संजू सिंह, धन कुमार पैकरा, सरपंच ज्ञान चंद सिंह, कंवल बिहारी सिंह, कमला सिंह, नीरूपा सिंह, सुरजीत सिंह, घर भरन सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जनपद सीईओ बिनोद सिंह, बीएमओ डॉ. अमित भगत, एवीओ गिरवर धारी यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!