सूरजपुर: सूरजपुर जिले ग्राम पंचायत करवां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं । साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कक्षा नौवीं की 47 छात्राओं को श्रीमती राजवाड़े के हाथों साइकिल वितरण किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा व अन्य विषयों को लेकर चर्चा की।
सर्वांगीण विकास पर जोर दिया एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को छात्रों से साझा करते हुए सोशल मीडिया के नकारात्मक तत्वों से दूर रहने की सलाह दी। शिक्षा के साथ संस्कार पर भी जोर दिया । विद्यालय में इको क्लब द्वारा संचालित जैविक उद्यान का भ्रमण कर छात्रों के इस कार्य की सराहना की स्वयं अपने हाथों लौंग की वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया। विद्यालय के बाउंड्री वॉल के लिए आश्वासन भी प्रदान किया कि यथासंभव बाउंड्रीवाल निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम करवां के ग्रामवासी, विद्यालय के स्टाफ स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ निशा सिंह ने किया।