बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत कोषा फॉर्म रोड स्थित खुटनपरा गांव में एक दुखद घटना घटी, जिसमें 15 वर्षीय काजल पैकरा ने गणतंत्र दिवस के दिन आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब काजल स्कूल से घर लौटने के बाद दोपहर करीब एक बजे अपने कमरे में गई और म्यार के पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार काजल के पिता प्रदीप पैकरा ने उसे स्कूल से लौटने के बाद घर में रहने और पढ़ाई करने की सलाह दी थी। इसके बाद काजल अपने कमरे में चली गई। कुछ समय बाद काजल की मां जब जंगल से लौटी और खाने के बाद काजल के कमरे में गई तो उसने अपनी बेटी को फांसी पर लटके देख दंग रह गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।