कुसमी/ कुंदन गुप्ता: नगर के वार्ड क्रमांक 3 व वार्ड क्रमांक 9 की सीमा से हाट बाजार जाने वाले रास्ते में नगर पंचायत द्वारा अधोसंरचना मद से 4 लाख 60 हजार रूपए की लागत से 120 मीटर नाली निर्माण कराया जा रहा है। नाली में घटिया निर्माण का आरोप लगाकर अल्पसंख्यक ब्लांक अध्यक्ष सैफ अली ने इसकी शिकायत बलरामपुर कलेक्टर से की है। शिकायत में उन्होंने बताया की नाली निर्माण जिस तरह से बनाया जा रहा है उसमें पानी निकासी की संभावना नही है। नाली को यू-टर्न देकर ऊपर की ओर चढ़ान की तरफ निकाला गया हैं, जो की तकनीकी रूप से सही नही हैं। सैफ अली ने कलेक्टर से शिकायत कर नाली निर्माण की जाँच कराकर व दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाप कार्यवाही करने की माँग की हैं।
स्टीमेट के आधार पर काम हो रहा है
नाली निर्माण कार्य स्टीमेंट के अनुरूप कराया जा रहा है, नाली को मुख्य नाली से जोड़ा जा रहा हैं। यदि घटिया निर्माण कराया गया होगा तो भुगतान रोक दिया जाएगा।
नारायण साहू, सीएमओ नपं कुसमी