बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मितानिन दिवस कार्यक्रम के 21 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन बहनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्रों में मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 3102 मितानिन बहने कार्यरत हैं, जो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण से अपने कार्य की शुरुआत किये जिससे समाज में जागरूकता आई है। मितानिन बहनों ने स्वास्थ्य समस्याओं पर लोगों को उचित सलाह देने एवं समान बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार देने का काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुंदरमणी मिंज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एच. एस मिश्रा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित मितानिन बहने एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!