बलरामपुर:  कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील के मार्गदर्शन में बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त मितानिन सम्मेलन शासन गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर 25 मितानिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष  विनय पैकरा ने मितानिनों के कार्यों को सराहा। उपाध्यक्ष  भानुप्रकाश दीक्षित ने मितानिनों की सेवा भावना व बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों का स्वास्थ्य के प्रति जुड़ाव तथा समय-समय पर उनकी देखभाल की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश सोनी,  गोपालकृष्ण मिश्र,  अजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  स्मृति एक्का, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज कुमार टोप्पो एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!