बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरी बाजार से जोड़ने की नई पहल की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग करने के लिए शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बलरामपुर के चान्दो रोड में सी-मार्ट का शुभारंभ रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि सी-मार्ट खुल जाने से समूह की महिलाओं को अपने हाथों से बनाये गये सामग्रियों को बिक्री करने का अच्छा अवसर मिला है। सी-मार्ट स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, एसडीओ वन एस.एल. वर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अमर सिंह, सहायक संचालक कौशल विकास संजय द्विवेदी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!