बलरामपुर: जिले में 15 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा दर्शनीय स्थल तातापानी में श्रमदान कर किया गया था, और 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नियमित रूप से जिले में स्वच्छता ही सेवा के तहत् साफ-सफाई अभियान चलाया गया, इसी कड़ी में स्वच्छता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर सतत् रूप से ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमे स्वच्छता श्रमदान कर सामुदायिक शौचालय, सोख्ता गड्ढों, सेग्रीगेशन शेड का निर्माण किया गया, साथ ही स्वच्छाग्रही महिलाओं के माध्यम से व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग एवं रख-रखाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया, साथ ही महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर बलरामपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक सहित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने स्वच्छता के महत्व और उपयोगिता को समझते हुए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!