बलरामपुर: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने नगर पंचायत रामानुजगंज के रिंगरोड, छठ घाट, शासकीय महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। रिंग रोड में रात के समय अधिक अंधेरा होने कारण आमजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए रिंग रोड में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। विधायक व कलेक्टर ने रामानुजगंज के रिंग रोड में स्ट्रीट लाईट लगवाने की शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश नगर पंचायत के अधिकारी को दिये। विधायक व कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के लिए जांच दल गठित कर सर्वे कार्य करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक लगाई जाये तथा लम्बे समय से निवासरत मजदूर व गरीब तबके के काबिज लोगों के लिए अन्यत्र व्यवस्था की जाये। किन्तु अवैध रूप से शासकीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधि के संचालन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगरीय विकास के लिए इन भूमियों का उपयोग किया जायेगा, जिससे आमजनों को ही सुविधा मिलेगी। तत्पश्चात विधायक व कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय के आसपास के अतिक्रमित भूमि पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि परिसर का और सुव्यस्थित किया जा सके। इसके बाद विधायक व कलेक्टर ने कन्हर नदी के तट पर छठ घाट के लिए भूमि अवलोकन करने पहुंचे। लोकआस्था के इस महावर्प में न केवल रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बल्कि आसपास के पंचायतों के लोग भी शामिल होते हैं, इसलिए लोगों की सुविधा के दृष्टिगत छठ घाट बनाना आवश्यक है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने छठ घाट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर को व्यवस्थित करने तथा लोगों को इसकी जानकारी देने व अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेगी छात्रावास की सौगात
ढ़ाई-ढ़ाई सौ सीटरा निर्माणाधीन छात्रावास का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

आदिवासी विकास विभाग द्वारा रामानुजगंज में ढ़ाई-ढ़ाई सौ सीटर कन्या व बालक छात्रावास का निमार्ण कराया जा रहा है। विधायक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण कर शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक व कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा तथा छात्राओं को अंदर का छात्रों को बाहर का छात्रावास आबंटित करने हेतु निर्देशित किया। छात्रावास परिसर में लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को शीघ्र खाली करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये। इस दौरान विधायक व कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन के भू-तल व प्रथम के कमरों व शौचालय का निरीक्षण किया तथा छात्रों के अनुकूल व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!