विजय प्रताप सिंह

सीतापुर: सीतापुर के अग्रसेन भवन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने सर्व समाज की बैठक बुलाई। जिसमे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के सर्व समाज के सदस्यों की बैठक बुलाई थी, जिसमे सीतापुर क्षेत्र में निवास करने वाले सभी समाज ,धर्म के तक़रीबन 200 लोग पहुंचे थे।जहां विधायक ने सभी समाज की समस्याओं को उनके प्रतिनिधियों से सुना तथा उसके निदान के बारे में बात की।कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को विधायक ने साल भेट कर सम्मान किया।

विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह सभी समुदाय,धर्म , जाति के लोगों ने संगठित होकर संघर्ष किया और हमारे देश को आजादी दिलाई, उसी तरह हमे आपसी भेद भाव भुलाकर आपस में संगठित होकर सीतापुर का विकास करना है और हमें संगठित होकर आगे बढ़ाना है,अगर समाज आपस में संगठित नहीं होगा बिखरा रहेगा तो समाज का विकास होना असंभव है हमें समाज के अंतिम दायरे में खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है समाज को तभी विकसित किया जा सकता है जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो इसलिए हमें शिक्षा को बहुत ही ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता है हमें समाज के हर व्यक्ति की आर्थिक विकास के बारे में सोचना होगा क्योंकि आर्थिक तंगी की वजह से कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं, हमें उनकी मदद करनी पड़ेगी हमें हर संप्रदाय एवं जाति के नियमो ,सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए ताकि हमारे बीच एकता बनी रहे।साथी उन्होंने सुझाव रखते हुए कहा कि सभी समाजों का सामाजिक भवन बनेगा सभी समाजों के लिए मुक्तिधाम की व्यवस्था की जाएगी सामाजिक गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में भी हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा।

सीतापुर प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर उन्होने कहा कि हम प्रवेश द्वार मे सभी समुदाय के लिपि और स्वागत शब्दों को स्थान देंगे ताकि यहां निवास करने वाले सभी लोगों को सम्मान मिले।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!