अंबिकापुर। सीजीएमएससी बोर्ड के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने दरिमा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर निशुल्क पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश कराया एवं मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 9वीं कक्षा की 65 छात्राओं को सायकल वितरण किया। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया एवं विद्यालय के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का मांग किया गया जिसके लिए शासन के समक्ष पत्र प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया।
दरिमा में गुरुचरण के निज निवास में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा किया। दरिमा मुख्य मार्ग से पीपल पेड़ तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत राशि 06 लाख रुपए की घोषणा किया। करेयां एवं लिब्रा में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा किया। लिब्रा में रामपाल घर से दशानाथ घर तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत राशि 05 लाख रुपए की घोषणा किया। ग्राम पंचायत करेया में सरपंच के घरकांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा कर सीसी सड़क की घोषणा किया। शिवपुर एवं हरिहरपुर गांव में देर रात्रि तक तूफानी दौरा कर नवाबंध सब माइनर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही अधिकारियों को समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ देर रात्रि तक भेंट मुलाकात किया।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी दीरिमा अध्यक्षा वायुश्री सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, पंकज शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, गणेश यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा, एनएसयूआई जिला मीडिया प्रभारी सरगुजा अरबाज खान, युवा कांग्रेस महासचिव लुण्ड्रा इसराफील अंसारी, रामप्रकाश सिंह जोन प्रभारी दारिमा, नरेंद्र गुप्ता वरिष्ट कांग्रेसी क्षेत्रीय सरपंच मीरा सिंह, महीनाथ पटेल ,सविता बेक एवं विद्यालय के प्राचार्य बाला यादव, शिक्षकगण, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के महिला, पुरुष उपस्थित थे।