सीतापुर/रूपेश गुप्ता: नौनिहाल बच्चों का प्रथम शिक्षा केंद्र आंगनबाड़ी की होता है, वहीं से बच्चे शिक्षा की शुरुआत कर  सीखना शुरू करते हैं। लम्बे समय से आंगनबाड़ी की लचर व्यवस्था ठीक करने की पहल विधायक द्वारा की जा रही है।आज सीतापुर विधायक द्वारा मैनपाट ब्लॉक के नर्मदापुर में और सीतापुर के जनपद सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया और विभाग के द्वारा दोनों ब्लाक के  आंगनबाड़ी केन्द्र की कमियों के बारे में जानकारी ली साथ ही शासन की योजनाओं का कितना बच्चों को कितना लाभ मिल रहा है जाना विभाग की ओर से भवन की कमी के साथ मूलभूत कमियों के बारे में विधायक को अवगत कराया गया।


आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सम्बोधित करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहायह संस्था बच्चों की पहली शिक्षण संस्था होती है,उनको सही शिक्षा,सही भोजन,और सही ब्यवस्था मिलनी चाहिए।इस बात का ध्यान रख कर काम करें,साथ ही सभी केन्द्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है बैठक में दोनों ब्लाको के महिलाबाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सभी केन्द्र के आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!