आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो  अपने विधानसभा क्षेत्र के  लगातार दौरे पर हैं।जहां उन्होंने सीतापुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उल्किया, गुतूरमा और सरईपारा में पहुंच कर जनसंपर्क कार्यक्रम किया, जहां ग्रामीणों ने  विधायक को अपने बीच पाकर उनका आत्मीय स्वागत किया,अपने स्थानीय विधायक को देख ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं ,और बरसात को देखते हुए गांव में होने वाली गंदगी को लेकर काफी गंभीर है।

आपको बता दें सीतापुर विधायक ने हाल ही में पत्र के माध्यम से जनपद पंचायत के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी ग्राम पंचायत में नाली की सफाई, सार्वजनिक शौचालय की सफाई और शासकीय स्कूल भवनों के अगल-बगल की सफाई , चौक चौराहों की सफ़ाई प्रमुखता से की जानी चाहिए ।सफाई के मामले को लेकर विधायक स्वयं ही ग्राम पंचायत के नाली व सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर रहे हैं।वहीं जिन ग्राम पंचायत के संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, उनकी सराहना भी कर रहे हैं और जो आदेश मिलने के बाद अभी तक साफ सफाई का कार्य शुरू नहीं किए हैं उन्हें फटकार लगाते भी नजर आ रहे हैं!

उनका कहना है कि साफ सफाई के कार्य को गंभीरता पूर्वक करें क्योंकि अगर साफ सफाई नहीं हुई तो,पानी के भराव से गंदगी फैलेगी और बीमारी का प्रकोप बढ़ेगा।अभी हम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे,और साफ सफाई का निरीक्षण भी करेगें!

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा पहुंच कर वहां पदस्थ डॉक्टर एवम हॉस्पिटल स्टाफ से भी मुलाकात किया, उनसे चर्चा करते हुए उन्होंने अपने काम को गंभीरता से करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज या मरीज के परिजन को परेशानी न हो इसका ध्यान रखें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!