सीतापुर/रूपेश गुप्ता: विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल पर क्षेत्र में पीएससी व्यापम एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा हेतु सीतापुर क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। इस कोचिंग सेंटर में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी वर्ग के छात्र/छात्राएं कोचिंग सेंटर में आकर निशुल्क अपनी पीएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।यह कोचिंग सेंटर अभी अस्थाई तौर पर बीआरसी कार्यालय के एक भवन में संचालित किया जा रहा हैं। विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल स्थायी रूप से इस कोचिंग सेंटर का संचालन हो जिसे लेकर विधायक द्वारा अपने मद से 20 लाख ₹ की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है आज विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोचिंग सेंटर भवन का भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा क्षेत्र के जो युवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं,परंतु आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण,दूर दराज जाकर तैयारी नहीं कर पा रहे, या कोचिंग का खर्च नही उठा पा रहे।ऐसे छात्र-छात्राओं को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने एक बड़ी सौगात दी है इस कोचिंग सेंटर में शहरों के तर्ज पर पढ़ाई कराई जाएगी और ग्रामीण छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।