
अंबिकापुर : विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के अंतर्गत 100 बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर लंबे समय से मांग चल रही है, लेकिन अब तक यह अधूरी बनी हुई है। अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण हुए 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आवश्यक डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी अब भी बनी हुई है। इसी मुद्दे को लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने आज विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ।श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल किया।
विधायक ने विधानसभा में पूछा कि सीतापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब 100 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विस्तारित कर दिया गया है, लेकिन क्या मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं? क्या अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर, अन्य स्टाफ, टेक्नीशियन और जरूरी उपचार उपकरण उपलब्ध हैं?
स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल में मौजूदा डॉक्टरों, स्टाफ और टेक्नीशियन की जानकारी विधानसभा में प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल में सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। जो पद रिक्त हैं और जहां सेटअप की कमी है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
सीतापुर का यह 100 बिस्तरीय अस्पताल पूरे क्षेत्र के मरीजों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है। यदि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की समस्या का समाधान हो जाता है, तो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। विधायक रामकुमार टोप्पो के सवाल से यह मुद्दा फिर से सरकार के संज्ञान में आ गया है, जिससे आने वाले समय में अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार होने की उम्मीद है।



















