सूरजपुर: सूरजपुर मनरेगा मेट संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर व सीईओ को ज्ञापन है। ज्ञापन में बताया गया है कि सूरजपुर के विकासखण्ड में राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारटी के योजना के तहत कार्य चलाया जा रहा है। जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा मेंट कार्यरत है जो कि शासन की योजना की कोई भी जानकारी आती है मजदूरों एवं सभी ग्रामवासियों तक पहुचाने में अहम भूमिका मेंटो की रहती हैं। इन समस्या को लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है।


ज्ञापन में मांग नियमानुसार इस प्रकार है

(1) प्रशिक्षित मेंटो को बिना किसी कारण नही निकाला जावे।
(2) मजदूरी भुगतान के साथ मेंटो का पारिश्रमिक राशी प्रदान किया जावे।
(3) मनरेगा में कार्यरत सभी मेंटो साथियों को कीट बैग मेंट पंजी हेतु व 30 मीटर टेप स्कैल इत्यादि दिया जावे।
4.सभी कार्यों में मोबाईल मानिटरीगं हेतु मेंटो को मोबाईल प्रदाय किया जावे।
(5) मनरेगा मे कार्यरत मजदुरों व मेंट साथियों का मानव दिवस 200 दिन वार्षिक किया जावें ।
(6) प्रशिक्षित मेंटो को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जावें ।(7) जिन ग्राम पंचायतों मे मनरेगा रोजगार सहायक नही हैं उन ग्राम पंचायतों में वहा कार्यरत भेंट साथियों को रोजगार सहायक हेतु प्राथमिकता दिया जावें ।
(8) मनरेगा मेंटो को अनियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जावे।
(9) भेंट की मजदूरी भुगतान मजदुरी की मजदूरी भुगतान के साथ किया जायें।
(10) पूर्व वित्तीय वर्षो की राशी जो मेंट का भुगतान नही हुआ है उसे पूर्ण भुगतान किया जावे।
(11) अन्य विभाग द्वारा मनरेगा का कार्य राया जा रहा है उसमें मेंटो को अनिवार्य रूप से कार्य पर लिया जावे।
(12) सभी मेंटो को प्रशिक्षण दिया जावे।

इस दौरान जिला संरक्षक पुष्पा राजवाड़े, जिला अध्यक्ष रामविलास केवट, जिला सचिव राधिका प्रसाद राजवाड़े, जिला सह सचिव ओमप्रकाश जिला कोषाध्यक्ष नीलेश दुबे, जिला संयोजक पुष्पा शर्मा, जिला महिला प्रकोष्ठ बसंती राजवाड़े, जिला कार्यकारिणी इंद्रवती, राजकुमार प्रजापति, वैजती सिंह, रामदेव शिवकुमार साहू, शिव प्रसाद, धनुकधारी,राम चंद्र, ग्रितकुमार, सोमर सिंह, दीपेश कुशवाहा,ठाकुर राम गायत्री पांडे, सुरतिया सिंह शिव प्रसाद साहू,कुन्ती सिंहमुकेश कुमार- राजपाल – सहनवाज, शनि सिंह- जयसाराम घनश्याम बुजमान जहागीर, सविना, गोविंद ,विकल, सिंह ब्रिजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!