अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगरा में चलित थाना का आयोजन हुआ । इस दौरान आमनागरिकों की समस्याओ का मौक़े पर ही किया गया निराकरण किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से चलित थाना लगाकर आमनागरिकों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ० प्रशांत देवांगन द्वारा ग्राम गुमगुरा मे चलित थाना लगाकर ग्रामीणो की शिकायत व समस्याएं सुनी गई।चलित थाना के आयोजन के दौरान ग्रामीणों के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आश्वास्त किया गया एवं ग्रामीणों को काननू के प्रति जागरूक कर विभिन्न अपराधो की रोकथाम व कमी लाने के लिये जानकारी दी एवं ग्रामीणों को साइबर काईम से बचने के लिये जागरूक किये ताकि लोग आनलाईन ठगी के शिकार न हो।चलित थाना के पश्चात हाई स्कूल गुमगरा कला स्कूल मे यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को यातायात नियमो की जानकारी प्रदान किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दिया गया, यातायात नियमो के तहत दुपहिया वाहन चालते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठाने वाहन चालते समय मोबाईल फोन नहीं चलाने, बिना लायसेंस एवं नाबालिक को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया, साथ ही यातायात जागरूगता अभियान के तहत सरगुजा पुलिस के विभिन्न अभियान “अभिव्यक्ति ऐप’, “हिम्मत कार्यक्रम”, ऑन लाईन ठगी एवं सायबर ठगी के संबंध विस्तृत जानकारी दिया गया।

इस चलित थाना के दौरान प प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डा० प्रशांत देवांगन, स.उ.नि. अरूण गुप्ता, प्र.आर. विजय राज सिंह . आरक्षक राकेश यादव, दशरथ राजवाडे, देवेन्द्र सिंह, जानकी प्रसाद राजवाडे. महिला आरक्षक सुमन कश्यप ग्राम सरपंच गुमगरा लोकनाथ हाई स्कूल प्रिसंपल श्याम लाल ग्राम गुमगरा के आमनागरिक सक्रिय रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!