बलरामपुर: राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ के टीम कमाण्डर महावीर मोहंती व उप निरीक्षक रमेश चन्द्र ओझा के नेतृत्व में नगर सेना की टीम द्वारा वन वाटिका रामानुजगंज में मॉकड्रिक किया गया, इस दौरान वास्तविक हालात में बाढ़ फंसे व्यक्तियों की जान कैसे बचाई जाये, इसका प्रदर्शन किया। रेस्क्यू टीम मुख्यतः चार भागों में बंटी होती है, जिसमें कुल 09 रेस्क्यूअर होते हैं। रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी के लिए बोट में पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट रखते हैं, ताकि विक्टम की जान की खतरा न हो, आपदा के हालात से निपटने के लिए समय-समय पर मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया जाता है, ताकि समय रहते कमियों को दूर किया जा सके। उक्त प्रदर्शन में ड्रम रपट, मोटर बोट के माध्यम से जान-माल के बचाव के साथ ही डूबते हुए व्यक्तियों को गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे से ढूंढ कर निकाला गया।
इस दौरान रामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह, वाड्रफनगर दीपक कुमार निकुंज, जिला सेनानी नगर सेना एन. खलखो, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर सुरेश राय, रघुनाथनगर मोईनुद्दीन अंसारी, कुसमी उमा सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।