बलरामपुर: राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ व नगर सेना की टीम द्वारा वन वाटिका रामानुजगंज में मॉकड्रिक किया गया, इस दौरान ड्रम रपट, मोटर बोट के माध्यम से जान-माल के बचाव के साथ ही डूबते हुए व्यक्तियों को गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे से ढुंढ कर निकाला गया।

मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर व आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी आर.एन.पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना एन. खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक कुमार निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद सूर्यवंशी, तहसीलदार विष्णु गुप्ता, बलरामपुर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित गुप्ता, रामानुजगंज नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक एक्का सहित आमजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!