सूरजपुर: बाढ़ से निपटने हेतु जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 3 नवंबर को केनापारा पोखरी में मॉक एक्सरसाइज किया जाएगा। इस मॉक ड्रील में जिले के होम गार्ड, अग्निशमन एवं बाढ़ आपदा की टीम शामिल होंगे।प्रशिक्षण में एसडीआरएफ, होम गार्ड, अग्निशमन, बाढ़ आपदा, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस आदि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।

परिस्थितिजन्य तैयारी अभ्यास- पहली परिस्थिति में प्रोफाइलेक्टिक इवैक्युएशन का अभ्यास होगा, जिसमें बाढ़ ग्रस्त गांव मेले की भगदड़, भूकंप की सूचना जैसे ट्रिगर मिलने पर न्यूनतम 100 लोगों को उस स्थान से दूर ले जाने की अभ्यास की जाएगी। दूसरा अभ्यास सर्च एंड रेस्क्यू का होगा, जिसमे बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को निकालने का प्रयास किया जाएगा। तीसरी साइट स्टेजिंग एरिया में आपदा की स्थिति में बाहर से मदद के लिए आये रिस्पॉडर को एकत्र करने, वाहनों की पार्किंग, लोगों की भीड़, सैनिटेशन, हाइजीन, पेयजल, वे इन और वे आउट आदि की व्यवस्था बताई जाएगी। चौथी साइट में रिलीफ कैम्प में कुछ लोगों को ठहराने की अभ्यास होगी। पांचवी साईट में आपदा की कल्पना के साथ इसमें फंसे लोगों को निकाला जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!