बलरामपुर: निर्वाचन विधानसभा 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत व आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए सभी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि पर कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात पीडीएस दुकानों से वितरण होने वाली सामग्री के पैकेट से राजनैतिक दल के नेताओं का फोटो हटाया गया है। जिसके अंतर्गत चना एवं नमक के थैले को हटाकर अन्य सामान्य थैले में चना एवं नमक का वितरण कराया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए नवीन राशन कार्ड का वितरण भी बंद कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!