बलरामपुर : 16 मई 2022 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कि घटना समय 12 मई 2022 के 10:00 बजे प्रार्थिया गांव के चरगढ़ नाला तरफ तेन्दुपत्ता तोड़ने गई थी तथा तेन्दुपत्ता तोड़ने के बाद महुआ पेड़ के नीचे आराम कर रही थी कि आरोपी अर्जुन गोड़ पिता फूलचंद्र गोड़ उम्र 30 वर्ष जाति- गोड़ साकिन-करजी थाना राजपुर प्रार्थिया के पास आया और जबरन हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा तथा पहने हुये कपड़े को उठाने लगा तब मैं चिल्लाने लगी तो अर्जुन वहां से भाग गया। घटना की बात को अपने पति को बताई हॅू कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला छेडछेड का होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्गे (भा.पु.से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के निर्देश में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के नेतृत्व पर टीम रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी अर्जुन गोड़ को उसके घर पकड़ कर थाना लाकर पुछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुम करना स्वीकार किया आरोपी अर्जुन गोड़ पिता फूलचंद्र गोड़ उम्र 30 वर्ष जाति-गोड़ साकिन-करजी थाना राजपुर के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर 14 जून 2022 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, प्रविण मिंज, विजय सिंह, शिवशंकर कुजूर, सायबर सेल आरक्षक मंगल सिंह, अमित निकुंज, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, शामिल रहे।