अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी गायत्री पटेल ने संजय साहू से भूमि की रजिस्ट्री के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
दरअसल यह मामला 2020 का है, जब संजय साहू नामक व्यक्ति ने गायत्री पटेल से ग्राम विशुनपुर स्थित एक भूमि खरीदने का सौदा किया था। आरोपी ने प्रार्थी से कई किस्तों में पैसे बैंक खाते में जमा करने को कहा, जिससे कुल मिलाकर 17 लाख 50 हजार रुपये आरोपी के खाते में भेजे गए। हालांकि, इसके बावजूद गायत्री पटेल ने रजिस्ट्री या पावर ऑफ अटर्नी की प्रक्रिया नहीं की और बार-बार टालमटोल करती रही। इस पर संजय साहू ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन जब उसने विवेचना में सहयोग नहीं किया, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गायत्री पटेल ने कबूल किया कि उसने जानबूझकर संजय साहू से पैसे लिए थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया।पुलिस की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकीलाल और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस घटना से यह साफ होता है कि पुलिस संपत्ति से संबंधित अपराधों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही कर रही है, ताकि नागरिकों को न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।