बलरामपुर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बलरामपुर में मॉनिटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त न्यायालयों में भवन, आवास, भूमि आबंटन/आधिपत्य हस्तांतरण, अभियोग पत्र प्रस्तुति समंस/वारंट की तामिली एवं न्यायालय से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी, द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकिता तिग्गा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक सहित लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री कौशल विकास अभिकरण, आदिवासी विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!