गरियाबंद: दिशा निगरानी समिति की बैठक आज संसद चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विशेषकर अवैध रेत खनन देवभोग क्षेत्र में नेशनल हाईवे में किए जा रहे सड़क निर्माण की धीमी गती घटिया निर्माण, इंदा गांव विद्युत सब स्टेशन निर्माण के कार्य में सुस्ती अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी क्षेत्र में धान खरीदी पर हो रहे शासकीय परेशानियों के साथ ही अन्य विषय पर व्यापक चर्चा की गई इस अवसर पर बिंद्रा नवागढ़ के विधायक डमरू धर पुजारी जिलाधीश निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल डी एफ ओ मयंक अग्रवाल के साथ ही गरियाबंद जनपद पंचायत के समस्त जनपद अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

इस अवसर पर ससाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देवभोग क्षेत्र में निर्माण होने वाले नेशनल हाईवे की गति बहुत धीमी है तथा कार्य की गुणवत्ता में काफी कमी है जिस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए इंदा गांव में स्थित विधुत सब स्टेशन निर्माण को हर स्थिति में मार्च तक इसे पूर्ण करने का निर्देश समिति ने दिया तो वहीं दूसरी ओर गरियाबंद जिला अस्पताल के सहित अन्य अस्पतालों में डाक्टरों की कमी विशेषकर गायकोंलार्जेस्ट एनएसथीसिया के डॉक्टरों की कमी पर समिति ने जमकर नाराजगी व्यक्त की इस अवसर पर संसद में चुन्नीलाल साहू एवं जिलाधीश निलेश शिरसागर ने खनिज विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अवैध रेत खनन की लगातार शिकायत मिल रही है और विभाग की चुप्पी उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए तत्काल इस पर कार्रवाई कर समस्त अवैध रेत खदानों को बंद किया जाए इस अवसर पर इस अवसर पर बिंद्रा नवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि उड़ीसा क्षेत्र से जो धान आ रहे हैं उस पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए किंतु देवभोग क्षेत्र के लोगों के घरों में अवैध रूप से शासकीय कर्मचारी अधिकारी घुसकर ताला तोड़कर तलाशी ले रहे हैं ये कोई अच्छे संकेत नहीं है इस पर जिलाधीश निलेश शिरसागर ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही साथ ही इस अवसर पर विभिन्न तरह के जिले में चल रहे कार्यों को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू ने संतुष्टि जताई वहीं उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा केंद्रीय मदद से जारी राशि जो राज्य सरकार के माध्यम से कार्य होते हैं उनका निरीक्षण करने निगरानी समिति की बैठक थी उसी आज बैठक में अधिकारियों को समुचित निर्देश दिया गया अनेक कार्य अधूरे पड़े हुए हैं या विभाग लापरवाही बरत रही है उस पर नाराजगी व्यक्त की गई है वहीं दूसरी ओर जिन विभागों में अच्छे कार्य हुए हैं उनकी प्रशंसा भी की गी यह पूछे जाने पर कि 3 माह में होने वाली इस बैठक से क्या आप संतुष्ट हैं तो वे कहते हैं वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं जो निर्देश पूर्व बैठक में दिया गया था उसका पालन हो रहा है जिला प्रशासन की गतिविधियां ठीक है किंतु कुछ विभाग जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं उन पर सख्ती बरतना जरूरी है इस संबंध में वे केंद्र से भी कार्यवाही करवाएंगे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!