बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत् कार्यरत 54 हजार 423 श्रमिकों ने कार्य स्थल पर ही शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इसी के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में भी मजदूर दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 61 हजार से अधिक ग्रामीणजनो ने ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ के रेना जमील के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के अंतर्गत जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर ‘‘श्रमिक मतदान शपथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर में लगभग 17 हजार 321, कुसमी में 15 हजार 343, राजपुर में 16 हजार 811, रामचन्द्रपुर में 30 हजार 94, शंकरगढ़ में 17 हजार 203 एवं वाड्रफनगर में 18 हजार 700 श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने मतदान की शपथ ली।
गौरतलब है कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण में 07 मई को मतदान होना है। जिसमें ग्रामीणजनों एवं श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके मताधिकार के महत्व को समझाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।