दंतेवाड़ा: बैलाडीला के NMDC प्लांट में लोडर मशीन में मरम्मत के दौरान भीषण आग लग गई जिसकी वजह से लगभग 30 मीटर कन्वेयर बेल्ट और आस पास स्थित अन्य विद्युत उपकरण भी जलकर खाक हो गए।घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार जब एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में डिपॉजिट 5 खदान से आने वाले लौह अयस्क के फाईन ओर को ट्रेनों में भरने वाली लगभग 25 करोड़ की फाइन ओर मशीन के बूम में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था., इसी दौरान रबड़ के कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई और काबू से बाहर हो गई ।

घटना की जानकारी होते ही CISF और दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गईं और 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग अपर काबू पा लिया गया। इतनी देर में NMDC को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है ।आग लगने की वजह से मशीन में आई खराबी को दूर करने में 2 से 3 दिन का समय लगने की बात एनएमडीसी के जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं ,इसकी वजह से NMDC के आर्थिक नुकसान का आंकड़ा बढ़ने का भी अंदेशा है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!