
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें आसपास के जंगलों तक पहुंच गईं, जिससे वन संपदा को भी नुकसान हुआ।
आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में प्रशासन और पुलिस की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दरअसल, मैनपाट में हर मौसम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इनमें से सभी सैलानी टाइगर प्वाईंट तक पहुंचते हैं। इन सैलानियों के नाश्ते खाने, स्नैक्स और पानी सहित अन्य सामानों की बिक्री इन अस्थाई दुकानों में की जाती है। अस्थाई दुकानों में सैलानियों के बैठने के लिए कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी हैं।



















